Basti News: नगर पालिका क्षेत्र जल्द खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, बनेंगे बारात घर

Basti News: नगर पालिका क्षेत्र जल्द खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, बनेंगे बारात घर

उप्र शहर में विकास को रफ्तार देने के लिए खाका तैयार किया गया है। प्रदेश के चयनित नगर पालिका में शामिल बस्ती में नगर उदय योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर बारात घर बनेगा। इसके अलावा गली मोहल्ले की सड़क दुरुस्त कराई जाएगी। फिटनेस के लिए ओपेन जिम बनाए जाएंगे। वही मार्निंग वाकरों के लिए अमहट घाट पार्क को सुव्यवस्थित करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बुधवार को बताया कि सरकार में विकास के अनेक कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। बताया कि नगर पालिका के विस्तार और गांवों को सम्बद्ध किये जाने का मामला लम्बित है जिसे शीघ्र लागू कराया जायेगा। डिजिटल लाइब्रेरी, रिवर फ्रन्ट के साथ ही अनेक प्रस्तावों पर शीघ्र स्वीकृति के बाद कार्य कराये जायेंगे। अमहट घाट का सौंदर्यीकरण होगा। आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में तीन ओपेन जिम का निर्माण होगा। कॉलोनियों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा। साथ प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।इसके अलावा बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी और लोगों की सहूलियत के लिए एक शहनाई घर होगा, जहां पर सभी सुविधाएं होंगी।

Back to top button