लापरवाही बरतने पर डीएम ने पांच सीडीपीओ का रोका वेतन

लापरवाही बरतने पर डीएम ने पांच सीडीपीओ का रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में डीएम अंद्रा वामसी ने बाल विकास परियोजना के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर पांच सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसमें बहादुरपुर, दुबौलिया, कप्तानगंज, सल्टौआ गोपालपुर तथा बस्ती सदर के सीडीपीओ शामिल हैं। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि कार्य के साथ-साथ पोर्टल पर डाटा फीडिंग भी महत्वपूर्ण है। इससे जिले की प्रगति प्रदेश स्तर पर परिलक्षित होती है।इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डाटा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया जाए। सीडीपीओ क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाएं। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर यह सुनिश्चित करें कि वजन मशीन अवश्य उपलब्ध हो। बीएचएनएस दिवस नियमित रूप से आयोजित किया जाए। उन्होंने पाया कि पोर्टल पर अन्नप्राशन, गोद भराई तथा पोषण दिवस की फीडिंग नहीं की जा रही है।

Back to top button