भाईयों के विवाद में पुत्र ने पिता की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास संग 25 हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा

 

गोण्डा।दो सगे भाईयो की जमीन बंटवारा को लेकर विवाद था एक भाई के साथ रह रहे बुजुर्ग पिता की दूसरे भाई ने तीन वर्ष पूर्व लाठी डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी थी न्यायालय ने आरोपी अभियुक्त कोई आजीवन सश्रम कारावास सहित 25 हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

थाना क्षेत्र धानेपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे पण्डित वृन्दावन अहिरनडीह निवासी पवन कुमार यादव ने तीन वर्ष पूर्व 02 नवम्बर 021 को सम्बन्धित थाने पर सूचना दी थी की उनके भाई से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है माता पिता साथ रह रहे है।उनके पिता हीरालाल यादव की भाई रामसुरेश यादव ने पिटाई कर हत्या कर दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी तत्कालीन विवेचक उपनिरीक्षक शेष मणि पाण्डेय ने हत्या से जुडे साक्ष्यो को इकट्ठा करते हुए आरोपी अभियुक्त को जेल भेज दिया था।25 जनवरी 022 को न्यायालय मे आरोप पत्र प्रेषित कर दिया था।

लगभग तीन वर्ष चले अदालती कार्रवाई के उपरांत न्यायालय/पीठासीन अधिकारी  प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना धानेपुर पुलिस, मॉनीटरिंग सेल, लोक अभियोजक, कोर्ट मोहर्रिर कांस्टेबल उत्तम कुमार व थाना धानेपुर के पैरोकार कांस्टेबल सूर्यप्रताप की प्रभावी पैरवी के चलते सोमवार को आरोपी दोषी करार अभियुक्त रामसुरेश यादव को सम्बन्धित न्यायालय के दिये गये आदेश के क्रम में आजीवन सश्रम कारावास व ₹25 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

Back to top button