मेहदावल नगर पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष को मिल रहा हर वर्ग का सहयोग व समर्थन
मेहदावल नगर पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष को मिल रहा हर वर्ग का सहयोग व समर्थन
मेहदावल। मेहदावल नगर पंचायत निकाय चुनाव चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही तेज हो गया है। प्रत्याशी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। बसपा उम्मीदवार प्रमिला जयसवाल के पक्ष में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीलाल जयसवाल लगातार मतदाताओं के बीच उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहयोग व समर्थन मांग रहे हैं। जिसका नतीजा है कि उन्हें हर वर्ग का सहयोग व समर्थन जहां मिल रहा है वही जीत का कारवां तैयार हो रहा है।
बसपा उम्मीदवार निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जयसवाल के पक्ष में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीलाल जयसवाल नगर पंचायत के राजा बारी सुवरहवा पश्चिम टोला समेत कई वार्डों में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क करते हुए कहा कि 10 वर्ष के नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में हमने सदैव नगर के विकास की इबादत लिखने का कार्य किया। कश्मीर के उरी घटना में शहीद गणेश शंकर यादव के स्मृति में शहीद गणेश शंकर पार्क का निर्माण तथा नगर क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था मेहदावल नगर के विकास की नई इबारत लिख रही है। नगर की जनता यह जानती है नगर नगर के विकास का भविष्य किसके हाथों में सुरक्षित है और किस के हाथ में असुरक्षित। मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि नगर की जनता उनका चुनाव लड़ रही है का परिणाम है कि हर दिन जीत का कारवां तैयार होता जा रहा है। सत्ता का चुनाव नहीं व्यक्तित्व व विकास का चुनाव है। इस दौरान अनिल कुमार मद्धेशिया राहुल अग्रहरि प्रभाकर कसेरा विनोद यदुवंशी मनीष गौड़ भरत कादू समेत तमाम लोग मौजूद रहे