पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने कराया मुंडन, 2 नवंबर को ब्रह्मभोज

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने कराया मुंडन, 2 नवंबर को ब्रह्मभोज

उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अमहट घाट पर मंगलवार को मुंडन कराया। विधिवत कर्मकांड के अनुसार शिक्षकों एनपीएस के शोक में बाल छिलवाकर सरकार को चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के एक सूत्रीय मांग के लिए हम संकल्पित हैं। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब आंदोलन जारी रहेगा। पिछले दिनों शिक्षकों ने एनपीएस की शवयात्रा निकालकर दाह संस्कार किया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज मुंडन कार्यक्रम था। इसके बाद 2 नवंबर को ब्रह्मभोज कार्यक्रम आयोजित होगा। विजय प्रकाश चौधरी, दिवाकर सिंह, तरूण कुमार, राजीव पांडेय, राघवेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, शैल शुक्ल, संतोष शुक्ल, रामपाल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, बब्बन पांडेय आदि ने मुंडन कराया।

Back to top button