तेज हवा से भड़की आग 150 बीघा गेहूं जल कर राख
तेज हवा से भड़की आग 150 बीघा गेहूं जल कर राख
गेहूं की फसल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। शोर सुनकर पहुंचे गांववालों ने आग बुझाने की कोशिश की। तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बोदवल गांव के पूर्वी सीवान में आपरान्ह लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाए। बोदवल, रामपुर और बढ़या के ग्रामीण जलती आग की लपटों को देखकर अपनी खड़ी गेहूं की फसल को बचाने के लिए निकल पड़े। तेज हवा की वजह से आग तेजी के साथ बढ़ने लगी। आग को बुझाने के लिए बोदवल, बढ़या और रामपुर गांव के लोग टूट पड़े, किंतु धधकती आग के आगे किसी का बस नहीं चल रहा था। ग्रामीण अपने खेतों मे लगे ट्यूबवेल चालूकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग 100 बीघा गेहूं जलने का अनुमान लगाया गया है। आग की लपटों ने दीनानाथ, अंविका, शिवचरित्र, रामदयाल, राधेश्याम चौधरी, निरंकार सैनी, इंदल कुमार, ओमयादव, प्रेमचंद, शीतला, रवींद्र, इबारत, इकबाल, सुनील, अनिल, राजमन, दिग्विजय की फसल को जलकर बर्बाद हो गई। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के भतरिन्हवा गॉव के सिवान में मंगलवार की सुबह विद्युत शार्ट-सर्किट से सिवान में आग लग गई। खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यहां पर काफी प्रयास के बाद भी फायर बिग्रेड की कोई गाड़ी नहीं पहुंची। हल्का लेखपाल हबीबुल्लाह ने बताया कि छोटेलाल चौधरी, रामजीत चौधरी और सुभारत चौधरी का साढ़े सात बीघा फसल तथा लगभग 200 बीघे का डंठल जलकर राख हो गया। सिसवारी, बिछियागंज व पोखर भिटवा के सिवान में भी खड़ी गेहूं की फसल, ठंडल में आग लग गई। देखते ही देखते 43 बीघा गेहूं, भूसा, छ्प्पर और लकड़ियां भी जलकर स्वाहा हो गया।