Basti News: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म केस दर्ज
Basti News: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के रूधौली क्षेत्र के एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शादी करने से मना करने के बाद शिकायत करने पर रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी दी गई। रुधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि करीब दो वर्ष पूर्व उनकी मौसी के गांव के रहने वाले शेषराम से मुलाकात हुई। इसके बाद बातचीत शुरू हो गई। बात आगे बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गया। शेषराम युवती से अकेले में मिलने-जुलने लगा। आरोप है कि इस दौरान उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर आरोपी शेषराम व पीड़िता के घरवालों के बीच पंचायत हुई। शेषराम ने शादी से मना करते हुए अपशब्द कहा और जान से मारने की धमकी दी। बोला कि अगर पुलिस में शिकायत करोगी तो तुम्हारे बहुत सारे रिकॉडिंग मेरे पास है, उसको वायरल कर दूंगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शेषराम समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।