45 दिन के नवजात शिशु का टीकाकरण के बाद मौत, एएनएम के विरुद्ध थाने में परिजन दिए तहरीर

45 दिन के नवजात शिशु का टीकाकरण के बाद मौत, एएनएम के विरुद्ध थाने मे दी तहरीर

पुलिस ने नवजात शिशु का शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

एएनएम ने एक साथ चार इंजेक्शन लगाया था नवजात शिशु को

 

गोण्डा। नवाबगंज सीएचसी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव उमरिया के मजरा रींवा में आंगनबाडी केन्द्र पर नवजात शिशु के टीकाकरण के बाद मौत पीड़ित ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने मे दी तहरीर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया के रींवा मजरे के केशवराम गुप्ता ने अपने 45 दिन के भतीजे नवजात शिशु का टीकाकरण गाँव मे स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर शनिवार को कराया था शनिवार/रविवार रात को दो बजे उसकी मौत हो गयी।

नवजात की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक के चाचा केशवराम का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात एएनएम ने एक साथ 04 सुई बच्चे को लगा दी जिससे कि बच्चा मर गया।

केन्द्र तैनात सीएचओ  दीक्षा उपाध्याय का कहना है कि वह टीकाकरण केंद्र पर मौजूद नहीं थीं लेकिन पूरे प्रोटोकोल का पालन करते हुए टीकाकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करने वाली एएनएम उनके केंद्र से सम्बद्ध हैं लेकिन वह नई हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

सीएचसी अधीक्षक विनयेश त्रिपाठी का कहना है कि एएनएम कंचन द्वारा टीकाकरण किया गया था। पूरे ब्लाॅक में एक प्रोटोकोल के तहत टीकाकरण किया जाता है शिशु की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक शिशु के चाचा ने थाने पर स्वास्थ्य कर्मियो पर मौत का कारण लापरवाही बताते हुए तहरीर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।

Back to top button