कोर्ट के आदेश पर पुलिस इंस्पेक्टर थाना गोला व तीन आरक्षियों पर मुकदमा

लखीमपुर खीरी। एडीजे प्रथम अनिल कुमार यादव के आदेश पर थाना कोतवाली लखीमपुर में कोतवाल विवेक उपाध्याय, आरक्षी राजेन्द्र सिंह गंगवार, आरक्षी सूर्य प्रताप राघव व आरक्षी गौरव उज्ज्वल के खिलाफ आपराधिक धाराओं 452, 304, 504, 506, एससीएसटी में एफआईआर दर्ज की गई है। रेखा देवी पत्नी स्व धर्मेंद्र निवासी मुर्तिहा थाना गोला के प्रार्थना पत्र पर यह आदेश किया गया है। मामले की शुरुआत 30 मई 22 की बताई जा रही है। रेखा देवी का आरोप है कि उसके पति की पुलिस ने घर में पिटाई की। जेल में इन्ही चोटों से धर्मेंद्र की मृत्यु हो गयी। आज एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर हुई है। पीएम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद कुछ कहा जा सकता है। निष्पक्ष जांच होगी।
गणेश प्रसाद साहा, आईपीएस
पुलिस अधीक्षक
लखीमपुर खीरी

मामला आधारहीन है। किसी भी जांच को तैयार हूं। डाक्टरों के पैनल से पीएम हुआ था। गिरफ्तारी गौकशी में हुई थी। पीएम में अत्यधिक शराब सेवन के कारण लीवर डैमेज होना मौत का कारण है।

विवेक उपाध्याय
कोतवाल गोला
लखीमपुरखीरी

Back to top button