श्री राम लला मंदिर के आंगन में राग सेवा में पंडित दुर्गा प्रसन्ना की गूंजी शहनाई

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आमंत्रण पर श्री राम लला मंदिर के आंगन में राग सेवा में पंडित दुर्गा प्रसन्ना की गूंजी शहनाई। 23 फरवरी सोमवार को काशी के सुप्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसन्ना को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित किया गया एवं अयोध्या धाम श्री राम लला मंदिर के आंगन में शहनाई वादन किया मंदिर में हजारों हजारों श्रद्धालुओं के बीच जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष के बीच पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने पहली प्रस्तुति राग मिश्र पीलू मध्यालय तीन ताल में बंदिश प्रस्तुत किए की तत्पश्चात पायोजी मैंने राम रतन धन पायो एवं होली खेले रघुवीरा अवध में प्रस्तुत किया एवं रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति एवं अंत में सरयू द्वारे बधाइयां बाजे प्रस्तुत कर श्री राम लाल मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच में पूरा वातावरण राममय कर दिया तबले पर राहुल देव पंकज शहनाई पर संगम कुमार और सुर शहनाई पर कैलाश लखोटिया साइड रिदम पर स्वर कुमार ने संगत किया एवं पिछले दो दशक से शहनाई के लिए कार्य रही संस्था दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता भी उपस्थित रहे शहनाई वादन के पूर्व पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने साथियों के साथ श्री रामलला का दर्शन किया एवं मंदिर के विद्वान पुजारी के द्वारा दुपट्टा एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने कहा हम अपने को धन्य मानते हैं कि आज श्री रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अयोध्या राज परिवार के श्री यतींद्र मिश्र जी ने सभी कलाकारों का सम्मान किया

Back to top button