अयोध्या सरयू नदी में डूबकर किशोर की मौत

अयोध्या सरयू नदी में डूबकर किशोर की मौत

उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ गांव से एक परिवार मंगलवार की सुबह अयोध्या गया था। सरयू में स्नान करने समय दो सगे भाई और एक मौसेरे भाई-बहन गहरे पानी में डूबने लगे और वहां पर तैनात जल पुलिस ने तीन बच्चों को बाहर निकाल लिया और एक किशोर डूब गया। काफी देर बाद खोजबीन के बाद सरयू में जाल डालने के बाद उसे निकाला गया। इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल अयोध्या ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए।

जानकारी के अनुसार सल्टौआ गांव निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी रमेश मिश्र सोमवार को अपने बच्चों कवि उर्फ मानव (15), मानस (16) और बेटी पलक को साथ लेकर अयोध्या ससुराल गए थे। वह बच्चों को ससुराल में छोड़कर घर वापस आ गए। मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे उनके बच्चे अपनी मौसी व अन्य बच्चों के साथ अयोध्या में सरयू स्नान करने चले गए थे। स्नान करते वक्त कवि उर्फ मानव, मानस अपने मौसेरे भाई अनुज (17) व बहन अन्विशा (10) पुत्री संजय तिवारी निवासी नौगढ़ थाना नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, के साथ सरयू नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर तैनात स्थानीय जल पुलिस व गोताखोर तत्काल तीन बच्चों को डूबने से बचा लिए। लेकिन कवि उर्फ मानस को नहीं बचा सके। जल पुलिस व गोताखोरों की ओर से काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई पता नहीं लगा तो जल पुलिस ने सरयू में जाल डालकर किशोर का शव तलाशा। मानव केन्द्रीय विद्यालय बस्ती में 11वीं का छात्र था। उसकी मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया है।

Back to top button