Basti News:बरात में नाचने को लेकर मारपीट में 22 पर केस दर्ज
Basti News:बरात में नाचने को लेकर मारपीट में 22 पर केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के करमा पाठ गांव में बरात में नाचने को लेकर तीन दिसंबर को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत 22 आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
इस संबंध में करमा पाठक निवासी दिनेश ने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह गांव के ही रामदीन के बारात में गया हुआ था। जहां डांस करने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। आरोपियों ने एक राय होकर मारापीटा। जान बचाकर वह अपने घर भागा तो उसके घर में घुसकर मारापीटा गया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता राम अधारे और मां शिव कुमारी को भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहा और मारापीटा। पुलिस ने उसी गांव के नन्दलाल चौधरी, राम साहब चौधरी, रामरपट चौधरी, रवि चौधरी, घनश्याम चौधरी, अरुण चौधरी, दीपक चौधरी, राम पाल, गुरु प्रसाद, प्रदीप चौधरी और दर्जन भर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है।