नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश कपिल
नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश कपिल।। जिले के ग्रेटर नोएडा में : एसटीएफ और नोएडा पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर। रविवार को यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले ज़ाया गया है जन्हा उसे मृत घोषित कर दिया गया है ।बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल , बसी थाना खेकड़ा बाग़पत के रूप में हुई है । इस पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था । इसपर हत्या , हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है । बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था ।