बभनान में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में खराब स्ट्रीट लाइटों और जल निकासी का मुद्दा उठा

बभनान में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में खराब स्ट्रीट लाइटों और जल निकासी का मुद्दा उठा

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान कार्यालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खराब स्ट्रीट लाइटों और जल निकासी का मुद्दा छाया रहा। साथ ही नगर पंचायत में कान्हा गोशाला और दो करोड़ की नालियों का शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष बभनान प्रबल मालानी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड की बैठक में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम पर कलश भेजने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके बाद सभासदों ने वार्ड में खराब स्ट्रीट लाइटों व जल निकासी की समस्या की बात प्रमुखता से रखी। बोर्ड की ओर से स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराने व जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए दो करोड़ के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति जताई। जनप्रतिनिधि स्कन्द शुक्ल ने खराब पड़े वाटर कूलर व बागेश्वरनाथ शिव मंदिर पर सोख्ता निर्माण और परिसर में लाइट लगवाने का प्रस्ताव दिया। ईओ संजय राव ने बोर्ड के सदस्यों को बताया कि बभनान में एक करोड़ अह्वासी लाख के बजट से कान्हा गोशाला बनाने का प्रस्ताव शासन ने स्वीकृत कर दिया है। इस मौके पर शमशेर सिंह, मंशाराम, अखिलेश शर्मा, अमीरुल्लाह, सिुल्ताना खातून सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button