विदेशी पर्यटकों ने किया इटावा लायन सफारी का भ्रमण
इटावा सफारी पार्क में भ्रमण करने हेतु आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय मौसम का बड़ा घनिष्ठ संबंध है। त्योहारों के छुट्टियों पर बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक सफारी पार्क भ्रमण हेतु आ रहे है। बीते शुक्रवार को स्लोवेनिया एवं सर्बिया के आठ सदस्यीय दल द्वारा सफारी का भ्रमण किया गया। विदेशी पर्यटकों के दल का नेतृत्व श्री दिवाकर मिश्रा भारतीय टूरिस्ट गाइड कर रहे थे। शनिवार को लगभग 800 पर्यटकों द्वारा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया। विदेशी पर्यटकों बब्बर शेरों को देखकर काफ़ी प्रसन्न हुए। इस मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक डा० विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री रुपेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।