अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी कर किया सील,संचालक के खिलाफ तहरीर
अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी कर किया सील,संचालक के खिलाफ तहरीर
उप्र बस्ती जिले में सल्टौआ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के पास बिना पंजीकरण के संचालित एक नर्सिंग होम पर शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने छापेमारी की। जांच के दौरान नर्सिंग होम पर कोई वैध कागजात नहीं मिले। इसके बाद उसे बंद करा दिया गया। संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कस्बे में अवैध रूप से एक नर्सिंग होम संचालित होने की शिकायत बार-बार मिल रही थीं कि बिना वैध कागजात के नर्सिंग होम चल रहा है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर नर्सिंग होम की जांच की गई तो मौके पर एक युवक बैठकर मरीज देखते और सुई भी लगाते मिला। मौके पर कोई डिग्री और पंजीकरण नहीं दिखा पाया। इसके बाद तत्काल नर्सिंग होम को बंद करा दिया गया।