पाकिस्तान की सरहद पर तैनात जवानों की पत्नी जब चांद को देखकर उनकी लंबी उम्र मांगती हैं तो उनका दिल क्या कहता है?

रोमिंग जर्नलिस्ट की रिपोर्ट 4
पाकिस्तान की सरहद पर तैनात जवानों की पत्नी जब चांद को देखकर उनकी लंबी उम्र मांगती हैं तो उनका दिल क्या कहता है? अमरउजाला जम्मू में काम करने से पहले घूमकर देखने समझने की संपादक प्रमोद भारद्वाज की सीख के कुछ घंटों के अंदर निकली खबर की कापी हाथ में थी। आसमां में दिखेगा चांद तो आवाज में अक्स,,, हेडिंग भी प्यारी बन गई थी। संपादक के आफिस में जाते ही पांच मिनट के भीतर में भी पीछे घुसा। चैंबर में बैठकर वह ई-मेल चेक करने में जुटे थे, इसी बीच में पहुंच गया उनके सामने। सर..अंदर आ जाए? हां आओ दिनेश। कहां घूमे आज। मैने बताया रघुनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने गया था। दर्शन हो गया ठीकठाक.. जी सर। फिर बात चली बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर की। मैने कहा कि सर एक चीज समान मिली, पंडे जिस तरह वहां श्रद्घालुओं की जेब चूसने में लगे रहते हैं, उसी तरह यहां भी खेल है। धीर,गंभीर दिखने वाले संपादक के चेहरे पर इस बात से पहली बार मुस्कराहट की एक लकीर दिखी। रघुनाथ मंदिर के अलावा और कहीं नहीं गए? प्रश्नवाचक निगाह से इस सवाल को दागे भारद्वाज जी को बताया कि सर रघुनाथ मार्केट ही टहला। करवाचौथ को लेकर खरीदारी करती महिलाओं की भीड़ खूब थी। सुरक्षा में तैनात रघुनाथ मंदिर के बाहर कुछ जवानों से बातचीत होने लगी तो करवाचौथ पर बातचीत केंद्रित हो गयी। जवानों के बातचीत के दौरान एक खबर समझ में आयी। उसे आपको दिखाने के लिए बनाया हं। यह कहते हुए न्यूज स्टोरी का प्रिंट संपादक जी को थमा दिया। हेडिंग और इंट्रो को पढऩे के बाद उनका कमेंट था..पहले दिन से ही फायरिंग स्टार्ट कर दिए……. आगे की कहानी रोमिंग जर्नलिस्ट के ब्लॉग पर जाकर पढ़ेंगे तो उम्मीद है आपको मजा आएगा

https://www.roamingjournalist.com/2011/05/4.html?spref=tw

Back to top button