BHU में डिजिटल माध्यम में ज्ञान संचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 10 अप्रैल से

डिजिटल माध्यम में ज्ञान संचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 10 अप्रैल से

विद्वत समाज के मध्य ज्ञान संचरण में डिजिटल मीडिया के योगदान पर मंथन

ज्ञान प्रसंचरण में सूचना प्रोद्योगिकी के योगदान पर विमर्श

 

वाराणसी। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की ओर से 10 एवं 11 अप्रैल 2023 को महामना सभागार, विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नॉलेज ट्रांज़ेक्शन ईन डिज़िटल स्कॉलरशिप विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी, प्रोफेसर एच एन प्रसाद एवं डॉ. रजनी मिश्रा ने देते हुए बताया कि उद्घाटन सत्र 10 अप्रैल को सुबह 9.30 पर शुरू होगा। सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू के रेक्टर प्रोफेसर वी. के शुक्ला होंगे। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर पी पाढी (पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष , उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, उड़ीसा) संगोष्ठी के निदेशक; प्रोफेसर ए आर डी प्रसाद (पूर्व प्रमुख, डीआरटीसी, आईएसआई, बंगलुरू) विशिष्ट अतिथी एवं संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर वी बी सिंह, डीन, कला संकाय करेंगे।

संगोष्ठी में कुल पाँच सत्र होंगे, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आए सूचना विज्ञान से जुड़े विद्वान एवं लाइब्रेरीअन अपने व्याख्यान देंगे और विचार-विमर्श भी करेंगे। विद्वत समाज के मध्य ज्ञान संचरण में डिजिटल मीडिया के योगदान पर मंथन करने के साथ ज्ञान प्रसंचरण में सूचना प्रोद्योगिकी के योगदान पर विमर्श करेंगे।

प्रथम सत्र का विषय होगा नॉलेज डिस्कवरी एंड एसोसिएटेड टेक्नोलॉजीज, दूसरा सत्र ज्ञान का समाज और उसका शैक्षणिक समावेशन पर एवं तीसरा सत्र सस्टेनेबल लाइब्रेरी गवर्नेंस का होगा। ये तीन सत्र प्रथम दिन यानि 10 अप्रैल 23 को होगा। अन्तिम दिन 11 अप्रैल 2023 को दो सत्र होंगे। जिसमें एलआईएस शिक्षाशास्त्र और अनुसंधान एवं डेटा प्रबंधन और बुद्धिमान प्रौद्योगिकियां उप विषय पर चर्चा होगी। संगोष्ठी में 63 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

दूसरे दिन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के पुरा छात्रों के सम्मेलन के साथ इस संगोष्ठी का समापन होगा जिसकी अध्यक्षता विभाग के पुरा छात्र और यूजीसी के पाठ्यक्रम विकास समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सी आर करिसीदप्पा करेंगे ।

Back to top button