दस दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का यूपी सरकार के चार मंत्री,विधायक,सांसद ,जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर और डीएम ,एसपी करेगें उदघाटन

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ 2022 के ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेलों का जनप्रतिनिधि सभी ब्लाकों पर शनिवार को उद्घाटन करेगे। यह जानकारी सांसद हरीश द्विवेदी ने दी है। बताया कि हर्रैया एवं कप्तानगंज में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दुबौलिया एवं विक्रमजोत में दयाशंकर सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुदरहा एवं बनकटी में सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री , बहादुरपुर में सतीश चंद शर्मा राज्य मंत्री, गौर एवं बस्ती नगर में सांसद हरीश द्विवेदी ,परशुरामपुर में विधायक अजय सिंह, रुधौली में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सदर में मंडलायुक्त, सांउघाट में डीएम प्रियंका निरंजन, सलटौआ में एसपी, रामनगर में सीडीओ उद्धाटन करेंगे। शनिवार को ही ब्लॉक स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी जिसमें बस्ती के लाखों बच्चे प्रतिभाग करेंगे। सांसद ने बताया कि बृहस्पतिवार को सदर ,बहादुरपुर,कुदरहा, बनकटी,रुधौली, रामनगर ब्लॉक पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 95 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया है।