काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी यूनिक्लो के वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जाएंगे जापान

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी यूनिक्लो के वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जाएंगे जापान

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दो छात्र व एक छात्रा यूनिक्लो – फास्ट रिटेलिंग, जापान, के वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम के लिए चयनित हुए हैं। फास्ट रिटेलिंग जापान का एक प्रमुख रिटेल समूह है तथा विश्व की तीसरी बड़ी वस्त्र कंपनी है। कंपनी का पांच दिवसीय वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम एक ऐसी पहल है जिसके तहत चयनित विद्यार्थियों को वैश्विक बाज़ार के विशेषज्ञों से संवाद का अवसर प्राप्त होता है और वे अंतरराष्ट्रीय उद्योग व व्यापार की बारीकियों के बारे में अपनी समझ बेहतर कर पाते हैं। इस कार्यक्रम के लिए बीएचयू के तीनों विद्यार्थियों के जापान प्रवास के लिए आने जाने, रहने तथा अन्य ख़र्च कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, कार्यक्रम में प्रतिभाग के बारे में उनके उद्देश्य तथा यूनिक्लो के साक्षात्कार बोर्ड के साथ संवाद के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थी हैं – पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान से ऋचिक मुखर्जी तथा प्रबंध शास्त्र संस्थान से रितु कुमार एवं सुप्रिया पाण्डे।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्य़ार्थियों को वैश्विक व्यापार के विषयों पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिसे वे विविध पृष्ठभूमि के अन्य विद्यार्थियों के साथ मिलकर तथा व्यापार के जानकारों के साथ चर्चा के आधार पर सुलझाएंगे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को यूनिक्लो में रोज़गार का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। फास्ट रिटेलिंग- यूनिक्लो ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ समझौता भी किया है, जिसके तहत बीएचयू के विद्यार्थियों को इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय अवसर प्राप्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button