नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का अप्रैल 2025 तक संचालन शुरू होगा

नोएडा।

ग्रेटर नोएडा

ग्राउंड रिपोर्ट- नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का संचालन इस साल दिसंबर तक किए जाने का दावा होने जा रहा है फेल। रनवे तैयार लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर का सिविल कंस्ट्रक्शन का काम है अभी काफी अधूरा। निर्माण कर रहीृ कंपनी के अनुसार भी दिसंबर से शुरु किया जाएगा ट्रायल और अप्रैल 2025 तक संचालन शुरु किए जाने का है प्रयास। आज साइज विजिट में आया सामने।
– दिसंबर में ट्रायल रन शुरू होगा, रनवे पर एयरक्राफ्ट और कमर्शियल फ्लाइट को उड़ाकर शुरु की जाएगी प्रैक्टिस।
-दिसंबर के बाद विमान उड़ाने के कनर्शल लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी कंपनी
– निर्माण कार्यो के समय पर पूरा ना होने के चलते विमानों के उड़ान में होने जा रही है देरी। पहले अक्टूबर 2024 की डेडलाइन थी जिसे चीफ सेकेटरी ने 31 दिसंबर तक शुरु कराने का दावा किया था लेकिन अब दिसंबूर में संचालन शुरु करने से कंपनी ने भी कर रही है इंकार।
– अभी टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को पूरा करने में लगेगा करीब 5-6 महीने का समय।
– कंसेशन एग्रीमेंट के हिसाब से दिसंबर के बाद कंपनी पर प्रतिदिन 10 लाख रुपए जुर्माना भी लगेगा।

Back to top button