बस्ती जिले में बिना पंजीकरण चल रहे हैं नर्सिंगहोम और पैथॉलोजी की सूची तलब
बस्ती जिले में बिना पंजीकरण चल रहे हैं नर्सिंगहोम और पैथॉलोजी की सूची तलब
उप्र बस्ती जिले में एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा की जांच में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक 15 नर्सिंगहोम और पैथॉलोजी बिना पंजीकरण के ही संचालित मिले हैं। इसमें से आधे शहर मे
ही संचालित हो रहे हैं। एसीएमओ ने इन अवैध हेल्थ फैसिलिटी की सूची तैयार कर सीएमओ को सौंपी है। एसीएमओ का कहना है कि सूचना प्रशासन-शासन को भेजी जा रही है। ऐसे हेल्थ फैसिलिटी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।
सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतलों की जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बिना पंजीकरण अथवा नवीनीकरण कराए बिना 50 से ज्यादा नर्सिंगहोम का संचालन किया जा रहा है। विभाग के पास इनका कोई रिकॉर्ड तक मौजूद नहीं है।
अपंजीकृत नर्स्ंगहोम और पैथोलॉजी की सूची
- ग्लोबल हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर, सजनाखोर, बनकटी ● सहाय हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, बोकनार, थरौली ● केके हॉस्पिटल एवं मेडिकल सेंटर, महादेवा बाजार
- सूर्या डेंटल क्लीनिक, महादेवा बनकटी ● विशाल पैथॉलोजी, पाकरडाड़ ● हयाल हॉस्पिटल, निकट जिला चिकित्सालय, बस्ती ● निर्मला पैथॉलोजी, निकट जिला चिकित्सालय बस्ती ● प्रिशा क्लीनिक, निकट जिला चिकित्सालय बस्ती ● हैप्पी केयर सेंटर, निकट जिला चिकित्सालय, बस्ती ● शिवा पैथॉलोजी सेंटर, जिला महिला अस्पताल के सामने ● एसआरएस पैथॉलोजी सेंटर, जिला महिला अस्पताल के सामने
● तिरूपति पैथॉलोजी सेंटर, जिला महिला अस्पताल के सामने ● कृष्णा पैथॉलोजी सेंटर, जिला महिला अस्पताल के सामने ● आदर्श पैथॉलोजी सेंटर, जिला महिला अस्पताल