फीस न जमा करने पर 13 छात्र-छात्राओं के खिलाफ केस
Basti News:फीस न जमा करने पर 13 छात्र-छात्राओं के खिलाफ केस
उप्र बस्ती जिले में ब्रम्हदत्त द्विवेदी प्रभा द्विवेदी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी फार्मेसी, छावनी में प्रवेश लेने के बाद शुल्क न जमा करने वाले 13 छात्र-छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छावनी पुलिस ने फार्मेसी के प्रिंसपल अवधेश उपाध्याय की तहरीर पर केस दर्ज किया है। उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शून्य बैलेंस पर 13 छात्रों ने यह कह कर कॉलेज के होम्योपैथी फार्मासिस्ट पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया कि जब उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी तब वे अपनी फीस जमा कर देंगे। फार्मेसी के इन सभी छात्रों का प्रवेश ले लिया गया। उप निरीक्षक ने बताया कि प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति का पैसा आ गया लेकिन उन्होंने कॉलेज की फीस नहीं दी। कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस मांगने पर वे टाल-मटोल करने लगे। प्रिंसिपल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपित 13 छात्रों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।