छत की कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव जांच में जुटी पुलिस
छत की कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले में सोनहा थानाक्षेत्र के रुद्रपुर गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध हाल में एक विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे छत के कुंडी में लटकता मिला। सूचना पर स्थनीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गांव रुद्रपुर गांव की विवाहिता यास्मीन (19) पत्नी मोहम्मद असलम बीती रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह करीब पांच बजे परिजन जगे और यास्मीन के नहीं जगने पर आवाज दी गई। फाटक खोलने का प्रयास किया तो फाटक अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। बगल के कमरे में सास साबिरा खातून गईं और खिड़की से देखी तो यास्मीन छत के कुंडे से लटकी मिली। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार पूजा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यास्मीन के मायके वालों के सामने फाटक को तोड़वाकर शव को नीचे उतरवाया गया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। यास्मीन का निकाह चार माह पूर्व हुआ था। यास्मीन का पति असलम रोजी-रोटी के तलाश में ढाई माह पहले पूना गया है। यास्मीन अपने सास, ससुर और जेठानी के साथ रहती थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी।