रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में गर्भ गृह में पीएम सहित 5 लोग रहेंगे मौजूद
अयोध्या — रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि परिसर को सजाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे,पीएम सुबह 11:00 तक राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे..
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम के साथ पांच अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए भाव मंडप बनाकर तैयार हो चुका है..
अयोध्या- रामलाल के अचल मूर्ति बनाकर तैयार है, प्राण- प्रतिष्ठा के समय 22 जनवरी को रामलाल की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी,उसे वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे..
मोदी रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे..
प्राण- प्रतिष्ठा के समय गर्भग्रह का पर्दा बंद रहता है, पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को दर्पण दिखाने का विधान है,
जिससे की सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सके,इस विधान का निर्वहन पीएम मोदी करेंगे,रामलला की पहली आरती भी पीएम उतरेंगे..