बंगाल में भाजपा आयेगी तो हम श्रमिकों को जमीन का मालिकाना हक देंगे: शुभेंदु अधिकारी

कहा,गड़बड़ी करने वाले जाते है बंगाल भी इससे नहीं रहेगा अछूता

चांदमुनि चाय बागान के कारण सीपीएम को सत्ता से जाना पड़ा अब टीएमसी की बारी है

अशोक झा, सिलीगुड़ी: जमीन का पट्टा छोड़ो, भाजपा को लाओ और जमीन का मालिकाना हक पाओ। उक्त बातें आज हासीमारा के सुभाशीनी चाय बागान फुटबॉल मैदान में भारतीय चाय श्रमिक संघ द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभा मे पहुंचे राज्य के विपक्षी नेता शुभेंद्र अधिकारी ने कहीं। सभा को संबोधित होते हुए शुभेन्दु ने ममता बैनर्जी पर जम कर हमला किया। इस दिन उन्होंने कहा की सिलीगुड़ी के चांदमनि चाय बागान को नुकसान पहुंचाने से सीपीएम को हार का सामना करना पड़ा था। अब तृणमूल भी चाय बागान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उसे बंगाल से बाहर कर दिया जाएगा। 7 फरवरी को अधिसूचना संशोधन में चाय बागान की जमीन के निवीकरण की बात कही गई है। टी दूरिज्म उन लोगों के लिए बनाया गया है जो टीएमएसएच को फंड देते हैं, जो चुनाव के दौरान पैसा देते हैं। लतागुड़ी का बागान उद्योगपति को दे दिया गया।वहां कोई चाय बागान नहीं होंगे, केवल चाय-कैफे, रेस्तरां और बार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शराब बेचा और उन्हें कुर्सी से हाथ घोना पड़ा। हम 30 फीसदी चाय बागानों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे। । इसका वीरोध के के दौरान हमे डराया जाएगा, लालच दिया जाएगा पर हमें डरना नहीं हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा के बाद सिलीगुड़ी में विरोध यात्रा शुरू करूंगा। मैं उत्तरकन्या में 7 दिनों तक धरना दूंगा, जहा एक लाख से अधिक श्रमिकों को लेकर यह कार्यक्रम किया जायेगा। इस गजट को वापस लिया जाना चाहिए। यहां के लोगो ने हमें बहुत वोट दिये हैं। यदि भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो न्यूनतम मजदूरी असम से अधिक होगी और यहां पट्टा नहीं बल्कि जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। लक्ष्मी भंडार के प्राप्तकर्ताओं को 3,000 रुपये दिए जाएंगे। सभी तरह के भते 3 हजार रुपये के होंगे। हम चाय बागानरंग-रूप, पार्टी देख कर नहीं, बल्कि सभी को आवास योजना का घर देंगे। राज्य के लोग दीदी को मां-मां बोलते हैं, मगर असल में वह मां नहीं बल्कि डायन हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो-जो वादा किया है, वह पूरा किया है। अगर पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनती है तो सभी यादें पूरे किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा जीता, महाराष्ट्र जीता, दिल्ली जीता अब पश्चिम बंगाल की बारी है। उन्होंने कहा कि दीदी ने जूट इंडस्ट्री को भागा दिया, टाटा इंडस्ट्री को भगा दिया अब चान उद्योग को भगाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि चाय बागान उद्योग को खत्म करने की योजना को कभी पूरा नहीं होने देंगे।

Back to top button