कृषि मंत्रालय का निदेशक बताकर कंपनी के निदेशक से चार करोड़ की धोखाधड़ी

 

नोएडा। कृषि मंत्रालय का निदेशक बताकर एक ऑर्गेनिक कंपनी के निदेशक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी को चार करोड़ से अधिक का नुकसान कराया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-39 में चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-45 निवासी संजय श्रीवास्तव एक ऑर्गेनिक कंपनी चलाते हैं। आरोप है कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात लखनऊ निवासी डा. कृष्ण चंद्रा से हुई। कृष्ण चंद्र ने खुद को कृषि मंत्रालय में निदेशक बताया। इसके बाद उन्होंने पीडि़त से कहा कि आपकी कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बड़ी कंपनी के साथ काम करना होगा। यह कहते हुए उन्होंने गुरुग्राम स्थिति हिमगिरी कंपनी के साथ बातचीत करने की बात कही। इसके बाद नोएडा में एक यूनिट लगाने के लिए 50 लाख रुपये ले लिया। इसके बाद अलग अलग तरीके से माल सप्लाई, उत्पादन के नाम पर चार करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कृष्ण चंद्रा, वीना चंद्रा, पारूल चंद्रा व पंकज कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———-

Back to top button