गोण्डा में हो रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकाली गई कलश शोभा यात्रा
गोंडा । मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज चांदनी चौक मसकनवा में सोमवार को शुरू हुए श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा व चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट पुस्तक मेला भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई। कलश यात्रा मां गायत्री नर्सिंग कालेज से मां गायत्री शक्तिपीठ मसकनवा, छपिया बाजार होते हुए भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया मंदिर पहुंची। स्वामी नारायण छपिया मंदिर में मंगल कलश मे जल भर कर व घनश्याम महाराज का पूजन अर्चन कर वापस हुई। मंगल कलश यात्रा का फुटहिया, पटखौली मसकनवा बाजार में पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। स्वामी नारायण छपिया मंदिर से मंगल कलश यात्रा वापस होकर यज्ञ मंडप पर पहुंची। शोभायात्रा में भगवान राम लक्ष्मण, राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी निकाली गई। शोभायात्रा में भव्य रूप से सजाया गया । रथ आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में स्वामी नारायण छपिया मंदिर के महंत देव स्वामी, आयोजक डा. विजय बहादुर सिंह, विष्णु विवेक शुक्ला, ज्ञानप्रकाश पांडेय, राकेश ओझा, देवी प्रसाद गुप्ता डा. अनिल मिश्रा, संत बहादुर सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, महेश पांडेय, रामकुमार गुप्ता, रमेश तिवारी, मनीष पांडेय, बबलू तिवारी, अवधेश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।