जालौन के मरगाया गांव के प्राचीन मंदिर से ढाई करोड़ की मूर्तियां चोरी
यूपी में जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र मे ग्राम मरगाया गांव के रामजानकी मंदिर से बुधवार की रात अष्टधातु की तीन मूर्तिया चोरी हो गयीं। इन मूर्तियों की अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।गुरुवार की सुबह जब पुजारी ने मंदिर का टूटा ताला और मूर्तियां गायब देखी तो उसके होश उड़ गये। आनन फानन इसकी सूचना गांव वालो के साथ-साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है ।
गांव वालों ने बताया कि यह मंदिर तपसी महाराज ने 50 वर्ष पूर्व बनवाया था। मंदिर मे ढाई फुट की राम लक्ष्मण जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गई थी।उनकी देखरेख के लिए लोकेन्द्र दास नाम का एक पुजारी रखा गया था। घटना के सम्बंध मे मंदिर के पुजारी लोकेन्द्र दास ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले दो संदिग्ध युवक मंदिर में आए थे। मंदिर में लगी लगभग 40 बीघा जमीन को बलकट में लेने की बात कहकर मंदिर मे ही रुके हुए थे। बुधवार रात 9:00 बजे उसने मंदिर की आरती करने के बाद पट के बंद कर दिये, और सो गया।सुबह 4:00 बजे उठा तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है। तीनों मूर्तियां लापता है। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों की हुई,मंदिर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। सीओ कालपी डॉ देवेन्द्र पचौरी भी मौके पर पहुचे।उन्होने भी जांच पड़ताल की। अग्यात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।