मोहित अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी इलहान से सच्चाई का पता लगाने जुटी पुलिस जुड़ सकता है कुछ लोगो का नाम
मोहित अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी इलहान से सच्चाई का पता लगाने जुटी पुलिस जुड़ सकता है कुछ लोगो का नाम
उप्र बस्ती जिले में बहुचर्चित मोहित अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी इलहान को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए जुट गयी है।अब इस घटना में कुछ और नाम जुड़ सकते हैं, जबकि घटना के 28 दिन बाद भी पुलिस आरोपित प्रिंस, अभिषेक, आकाश और शुभम को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मोहित के शव की तलाशाने के लिए तीसरी बार फिर एसडीआरएफ की जुटी हुई है।
बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल से आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे अपने साथ ले गई। मोहित के शव को बरामद करने के लिए लखनऊ से तीसरी बार बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम ने फिर एक बार कुआनो नदी में इलहान के बताए गाए स्थान पर सर्च आपोशन चलाया लेकिन कुछ पता नही चला।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपित इलहान को पुलिस कस्टडी में लेकर मोहित के शव तलाश का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने कुछ और नाम लिए हैं जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। शुकवार और शनिवार को फिर से मोहित के शव को तलाश टीम करेगी। इस मामले में अप तक 16 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जा चुके हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, फोन और तमंचा आदि बरामद किए जा चुके हैं।