चित्रकूट में खोह अस्पताल का जल्द होगा लोकार्पण: बृजेश पाठक
चित्रकूट पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
चित्रकूट। सूबे के डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को चित्रकूट पुलिस लाइन में आरक्षियों के लिये निर्माणाधीन आवासीय भवनों को देखकर कार्यदायी संस्था के बारे में जानकारी ली। डीएम और एसपी से कहा कि इस भवन को जल्द हैंडओवर करायें।
सोमवार को सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 200 शैया एमसीएच विंग खोह अस्पताल में एकल पटल, परामर्श कक्ष, बच्चों के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में इसका लोकार्पण करा दिया जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार आशाओं और एएनएम से करायें। अधीक्षक एमसीएच विंग खोह से दवाइयों की जानकारी ली। कहा कि कोई परेशानी हो तो बताए। संचालन बाबत अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से फोन पर वार्ता कर तत्काल 200 सैया एमसीएच बिंग खोह का संचालन कराने के निर्देश दिए।
गायों को खिलाया गुड-चारा
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
उन्होंने खोह गांव में चल रही गौशाला को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और चारा खिलाया। प्रधान से कहा कि गौवंशों की सेवा अच्छे से करें। डीएम और सीडीओ से कहा कि जिन गौवंशों के भरण-पोषण का भुगतान शेष रह गया है, उसे जल्द करायें। गौशाला में गायों के पीने के पानी को भी देखा। प्रधान से कहा कि पानी की चरही तत्काल साफ करायें। गौवंशों को साफ पानी पिलायें।
निरीक्षण में डिप्टी सीएम के साथ विधायक मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीडीओ अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, आदि लोग मौजूद रहे।
जारी रहेगा गुुंडा-माफियाओं का सफाया : बृजेश
*************************
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के बाबत कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अतीक को प्रयागराज लाया गया है। सूबे में कानून का राज स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश से गुंडा-माफियाओं का सफाया जारी रहेगा। सूबे में कानून का राज स्थापित कर सभी अपराधियों, माफियाओं और गुंडों को सजा दिलाने को कानून के तहत अभियोजन पक्ष लगातार मजबूती से कार्यवाही कर रहा है।
उन्होंने कहा कि गुंडा-माफियाओं को सजा दिलाने में देश के अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश नम्बर वन है। अतीक अहमद की बहन के अतीक की हत्या कराने के आरोप पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता और सुचिता के साथ प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में लगी है। पीडित उमेश पाल के परिवार के साथ पूरी सरकार खडी है।