बिहारी कल्याण मंच सिलीगुड़ी का शपथ ग्रहण समारोह 15 को
दीनबंधु मंच से समाज के विकास और उत्थान का लेंगे कमेटी संकल्प
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बिहारी कल्याण मंच आगामी 15 सितम्बर 2024, रविवार, को “दीनबंधु मंच” में संध्या 5 बजे से एक समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें संस्था की नव- निर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण करेगी I समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम देब, महापौर (सिलीगुड़ी नगर निगम), विशिष्ट अतिथिगण सुधीर कुमार, महानिरीक्षक (सशस्त्र सीमा बल, फ्रंटियर सिलीगुड़ी), श्रीमती पापिया घोष, समाजसेवी, बागडोगरा, रंजन सरकार, उप-महापौर (सिलीगुड़ी नगर निगम), डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल, संस्थापक (सिलीगुड़ी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) तथा विशेष अतिथिगण रामभजन महतो, MMIC एवं पार्षद (वार्ड नं. 3, SMC), राजेश प्रसाद साह, MMIC एवं पार्षद (वार्ड नं. 40, SMC), संजय पाठक, पार्षद (वार्ड नं. 1, SMC), सुखदेव महतो, पार्षद (वार्ड नं. 43, SMC), विवेकानंद सिंह, पार्षद (वार्ड नं. 4, SMC), श्रीमती अनीता महतो, पार्षद (वार्ड नं. 5, SMC) उपस्थित रहेंगे I बिहारी कल्याण मंच (2024 – 2026) के जिन लोगों को सर्वसम्मति से चयन हुआ है उसके अनुसार अध्यक्ष: अत्रि शर्मा, उपाध्यक्ष: कर्मवीर सिंह, महासचिव: बिपिन कुमार गुप्ता, सहायक सचिव: राजेश कुमार रॉय, कोषाध्यक्ष: बिनोद कुमार जयसवाल कार्यकारी सदस्य:
. छोटू प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता (पीसीओ) , रमेश च गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश प्रसाद (साहबदी), सुरेंद्र शर्मा, देवरंजन सिंह तथा बैजू राय शामिल है।