गोपाल लामा ने किया नामांकन कहा जीत होगी पक्की
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के तृणमूल और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल लामा लोकसभा चुनाव जीतने की 100 प्रतिशत आशावादी है।इस दिन गुरुवार को दार्जिलिंग चौरास्ता पर एक सार्वजनिक सभा के बाद गोपाल लामा दार्जिलिंग जिला शासक के कार्यालय गए और अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ बीजीपीएम अध्यक्ष अनित थापा, सिलीगुड़ी के मेयर व तृणमूल नेता गौतम देव व अन्य थे। इस मौके पर गोपाल लामा ने कहा कि प्रचार में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए जीत को लेकर 100 प्रतिशत आशावादी हूं। वहीं, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के विषय पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। दूसरी तरफ, अनित थापा ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों की तरह दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में भी विकास के नाम पर मतदान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ की समस्या के राजनीतिक समाधान की मांग नहीं छोड़ी है। पत्रकारों के पूछने पर कि भाजपा प्रार्थी राजू बिष्ट पहले से भी ज्यादा मार्जिन से जीता का दवा कर रहे है, इस संबंध में गोपाल लामा ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है. लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और मेरी जीत पक्की है। रिपोर्ट अशोक झा