आंध्र प्रदेश में 13 मई तो अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में 19 अप्रैल को होगा चुनाव

1.8 करोड़ वोटर्स इस साल पहली बार वोट करेंगे

नई दिल्ली: चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया चुनाव आयोग आज तक 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है। पिछले सवा साल में 11 विधानसभा चुनाव हुए हैं। सभी शांतिपूर्ण तरीके से हुए। कैंपेन के दौरान होने वाली घटनाएं भी कम हुईं। फेक न्यूज पर एक्शन लेने का तरीका बढ़ा। पिछले 2 सालों में इसे और बेहतर किया गया है। 1.8 करोड़ वोटर्स इस साल पहली बार वोट करेंगे।अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को राज्य में 19 अप्रैल को दो लोकसभा सीटों और 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह नागरिकों के लिए देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से भागीदार बनने का एक बड़ा अवसर है। हालांकि, इसी लोकसभा चुनाव के बीच देश के कुछ राज्य ऐसे भी है, जहां विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं। इसके संबंध में भी चुनाव आयोग ने जानकारी साझा की है। चुनाव आयोग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ओडिशा विधानसभा चुनाव : ओडिशा विधानसभा के लिए चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक ओडिशा में भी दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 20 मई तो वोटिंग होगी। इस तरह से ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
सिक्किम विधानसभा चुनाव: सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। ईसी के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आयोग ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। मतों की गिनती देश के बाकी हिस्सों के साथ चार जून को होगी। चुनाव में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) का मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से होगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में एक ही चरण में चुनाव होंगे, जिसकी तारीख 19 अप्रैल तय की गई है और 4 जून को नतीजे आएंगे। बता दें कि फिलहाल सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है। सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीट है, जहां के मुख्यमंत्री सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग है। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव:- अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी।
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में सभी 175 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी निर्देश लागू किया गए हैं। मतदान केंद्र की संख्या, देशभर के कुल वोटर और तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई है।मतदान के दौरान आम लोगों के सामने सबसे ज्यादा समस्या पोलिंग बूथ पर पहचान पत्र (आईडी कार्ड) को लेकर आती है। कई बार लोग इस जानकारी के अभाव में मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि पोलिंग बूथ पर आप किन-किन डॉक्यूमेंट्स को आईडी के तौर पर लेकर जा सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से इस बारे में विस्तृत प्रेस नोट जारी किया गया है।ये पहचान पत्र होंगे वैध: आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड,,भारतीय पासपोर्ट,
फोटो समेत पेंशन डॉक्यूमेंट्स।केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों के लिए जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनीक विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड
वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे करें अप्लाई। यदि मतदान के लिए पात्र किसी व्यक्ति (जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 18 से ऊपर है) का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या फिर उसका नाम किसी कारण हट गया है तो वह जल्द से अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जानकारी शेयर की है. इसमें बताया गया है कि पात्र व्यक्ति कैसे अपना नाम शामिल कर सकता है और जानकारी ले सकता है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो ईसी 99 फीसदी से ज्यादा पात्र वोटरों को फोटो युक्त पहचान पत्र दे चुका है। चुनाव आयोग की ओर से जारी ये पहचान पत्र प्राथमिक दस्तावेज है. इसके अलावा भी आप चुनाव आयोग की ओर से बताए गए दस्तावेजों को आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button