जलशक्ति मिशन की ओर से खोदे गए गड्ढे में डूबकर बालक की मौत

जलशक्ति मिशन की ओर से खोदे गए गड्ढे में डूबकर बालक की मौत

उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के गोड़सरा शुक्ल गांव में शनिवार की सुबह जलशक्ति मिशन की ओर से खोदे गए पानी की टंकी के गड्ढ़े में डूबकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
छावनी थानाक्षेत्र के रामचरन पुत्र धर्मराज ने बताया कि गांव के बगल जलशक्ति मिशन की ओर से पानी की टंकी बनाने के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। इसका निर्माण जैक्सन कम्पनी करा रही है। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उनका नाती श्रेयांश पुत्र मुकेश गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गया। सूचना पर पहुंची डॉयल-112 की टीम की मदद से उसे निकलवा कर सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष छावनी विजय कुमार दुबे ने बताया कि श्रेयांश के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button