Basti News: मालवीय रोड की तीन महीने में बदल जायेगी सूरत हुआ टेंडर
Basti News: मालवीय रोड की तीन महीने में बदल जायेगी सूरत हुआ टेंडर
उप्र बस्ती शहर के मालवीय रोड की सूरत अब बदलने वाली है। मंगलवार को बस्ती विकास प्राधिकरण में इसके लिए ई-निविदा खोली गई।
सुभाष तिराहे से नेहरू तिराहे तक मालवीय रोड का सुदृढीकरण एवं मरम्मत कार्य करने के लिए शासन से धन स्वीकृति न मिलने पर बस्ती विकास प्राधिकरण इसे अपने बजट से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए दो करोड़ 32 लाख का बजट तैयार किया गया है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। धरोहर राशि 4.64 लाख है। धरोहर कम होने से यह माना जा रहा है कि आपसी सहमति में कोई भी ठीकेदार काम ले सकता है।
सड़क के निविदा में महेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, मेसर्स केसराम और मेर्सस उर्मिला एंड संस शामिल हैं। इन्होंने खुले तौर पर ई-टेंडरिंग में दो से ढाई सौ पेज की पत्रावली लगाई है, जिसकी जांच में तीन-चार दिन का समय लग सकता है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि तकनीकी बिड की पत्रावली का परीक्षण पूरा होने के बाद ही वित्तीय बिड की स्वीकृति दी जाएगी। वैसे बीडीए से कुल 14 कार्य स्वीकृत हैं, जिन पर ई-टेंडरिंग हुई है। कार्य आवंटन के बाद सड़क तीन महीने के अंदर सड़क बनानी होगी।