UP NEWS:आउटसोर्सिंग कंपनी पर संविदा कर्मियों की भर्ती से हटेंगे बिचौलिए
UP NEWS:आउटसोर्सिंग कंपनी पर संविदा कर्मियों की भर्ती से हटेंगे बिचौलिए

उप्र सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के जरिये करीब पांच लाख से अधिक संविदाकर्मी कार्य कर रहे हैं। आउटसोर्सिंग पर रखे गए संविदा कर्मियों के शोषण की तमाम शिकायतें पिछले कुछ समय समय से शासन को मिल रही हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग की ओर से आउटसोर्सिंग पर संविदा कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया से बिचौलियो को हटाने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
इस बारे में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले संविदाकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया से बिचौलियों की भूमिका समाप्त की जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले संविदाकर्मियों की वेतन संबंधी व अन्य शिकायतें दूर होंगी। साथ ही उन्हें निर्धारित मानदेय या वेतन भी मिलेगा।