गोण्डा के रचित शुक्ला ने हाईस्कूल मे प्रदेश मे सातवां स्थान हासिल किया

सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज के हैं छात्र

 

गोंडा।  रचित शुक्ला ने हाईस्कूल की परीक्षा टाप टेन में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर गोंडा का नाम रोशन किया ये सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोण्डा के छात्र है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो एवं अपने माता पिता को दिया है।

मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के आये रिजल्ट मे हाई स्कूल की परीक्षा में रचित शुक्ला ने 7 स्थान प्रदेश में हासिल किया यह सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर गोण्डा के छात्र है इन्होने 582/600 अंक प्राप्त कर 97% हासिल किया है।वही तृप्ति मिश्रा  ने प्रदेश में 9 स्थान हासिल किया है यह किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल की छात्रा है इन्होने 580/600 अंक प्राप्त कर 96%67 हासिल किया है प्रतिमा द्विवेदी ने प्रदेश में 10 स्थान हासिल किया है ये सरस्वती विद्या इन्टर कालेज इटियाथोक की छात्रा है इन्होने 579/600 अंक प्राप्त कर 96%50 हासिल किया है।

वही इन्टर मीडिएट की परीक्षा मे अवंतिका सिंह ने प्रदेश में आठवाॅ स्थान हासिल किया इन्होने 480/500 अंक प्राप्त किया है 96%हासिल किया है। ये एसबीएम गर्ल्स इन्टर कालेज परसपुर की छात्रा है।  सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज मालवीय नगर के छात्र हाईस्कूल की परीक्षा मे सातवे स्थान प्राप्त करने वाले रचित शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित गुरूजनो को देते हुए कहा माता पिता ने हमे ऐसे विद्यालय मे पढाया जहां के गुरूजनो ने मेहनत कर हमको यह स्थान हासिल कराया है साथ-साथ 4 से पांच घंटे कडी मेहनत का परिणाम है।

Back to top button