सड़क पर चलती कार में अचानक लग गई आग, परिवार के लोगों ने कूदकर बचाई जान
सड़क पर चलती कार में अचानक लग गई आग, परिवार के लोगों ने कूदकर बचाई जान
उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग पर के गॉऊखोर गांव के पास रूधौली से बस्ती की तरफ जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार चालक कार को साइड लगाकर चिल्लाते हुए सवारों के साथ बाहर भाग कर जान बचाई। कार से नीचे उतरते ही कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी मनौरी संजय कुमार मय फोर्स ने फायर विग्रेड की मदद से आग को बुझवाया गया। एक ही परिवार के कार चालक व सवार घटना देंख थर-थर कॉप रहें थे।
रूधौली थाना क्षेत्र के लोहरौली अव्वल गॉव निवासी नकुल सिंह की तबीयत खराब थी। वह बेटे के साथ डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे थे।अभी वह गॉऊंखोर गॉव के सामने पहुँचे ही थे। कि कार से धुंआ निकलने लगा कार चालक धुंआ देंख कार को साइड में जब तक लगाता कि कार से आग की लपटे निकलने लगी। कार में बैठे सभी लोग कूदकर भागे और जान बचाई. कार में आग लगने की सूचना पर मौके पहुंचे चौकी प्रभारी संजय कुमार व डायल 112 की पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग पर को नियंत्रित किया. आग को दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। उत्सव सिंह ने बताया कि अभी एक माह भी नहीं हुआ कार को खरीदे।