संतकबीरनगर : वृक्षारोपण को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पर जिला जिला पंचायत सदस्यों के साथ हुई बैठक

संतकबीरनगर : वृक्षारोपण को लेकर जिला पंचायत कार्यालय पर जिला जिला पंचायत सदस्यों के साथ हुई बैठक

– *बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से 2000 पौधे लगाने की करी अपील*

*सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने गमले सहित वितरित किया पौधा*

संतकबीरनगर:- यूपी को प्रदूषण मुक्त बनाने और पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए बृहद तरीके से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज जिले के जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की गई बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपने क्षेत्र में 2000 पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को गमले सहित पौधा वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज जिला पंचायत कार्यालय पर बैठक करते हुए पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्य से अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करने की अपील की गई है और सभी जिला पंचायत सदस्यों ने पौधे वितरित किए गए हैं। अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज कार्यालय पर सभी कर्मचारियों और जिला पंचायत सदस्य के साथ बैठक करते हुए सभी को पौधे वितरित किया गया है और सभी से अपने क्षेत्र में 2000 पौधे लगाने की अपील की गई है। बैठक के दौरान गौहर अली खान, शैलेंद्र यादव, राहुल यादव बादल, राम सुरेश चौरसिया, अमित चौधरी, अख्तर खान, राम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button