दिव्यांग रामचंद्र की हत्याकांड का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
दिव्यांग रामचंद्र की हत्याकांड का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से गौर पुलिस ने दिव्यांग रामचंद्र कनौजिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। क्षेत्र के अइला कला तिराहे के पास से बृहस्पतिवार दोपहर मृतक के गांव के ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर ली गई, जिसके प्रहार से राम चंद्र की हत्या की गई थी। आरोपी गौर थानाक्षेत्र के बढ़नी निवासी राम सुरेश वर्मा से पूछताछ के आधार पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेसवार्ता मे बताया कि वह एक अगस्त की शाम को करीब सात बजे शराब पीने रामचंद्र की दुकान पर गया था। राम चंद्र से चखना लेकर वहीं कुछ देर बैठकर शराब पीया। रात साढ़े नौ बजे दोबारा एक शीशी शराब लेकर उसकी दुुकान पर पहुंचा। तब तक राम चंद्र सो चुका था। कुछ देर वहां बैठने के बाद वह दुकान का गैस सिलेंडर और भगोना चुराकर भागने लगा। भागते समय रामचंद्र का लड़का शिवम और शिवम के साथी साबिर ने उसे पकड़ लिया था। दोनों ने उसकी काफी पिटाई की और अपमानित किया।
इसी खुन्नस में वह गांव के बाहर स्थित अपनी झोपड़ी में रखी कुदाल लाकर शिवम को मौत के घाट उतारने पहुंच गया। मगर वहां पर शिवम को न पाकर रामचंद्र के सिर पर कुदाल से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। खून से सनी कुदाल अपनी झोपड़ी के पास स्थित कन्हई के बांस की खूंटी में छिपा दिया और शर्ट को धोकर अपने कमरे में छिपा दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, निरीक्षक मान सिंह, प्रभारी चौकी बभनान जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश दीक्षित, दिलीप कुमार, अजय यादव, विजय यादव , जितेंद्र यादव, संतोष यादव शामिल रहे।