गोण्डा में मासूम बच्ची पर पडोसी गांव के युवक ने हंसिया से वार कर फोडी दोनो आंख हालत गंभीर लखनऊ रेफर
गोण्डा में मासूम बच्ची पर पडोसी गांव के युवक ने हंसिया से वार कर फोडी दोनो आंख हालत गंभीर लखनऊ रेफर
गोण्डा। शौच के लिए गयी एक की आठ वर्षीय मासूम बच्ची को पडोसी गांव के युवक ने खेत मे पटकर हसिये से चेहरे पर कई वार करके आंखे दोनो फोड दी बच्ची को गंभीर अवस्था मे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव मे मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे शौच के लिए घर से तीन बच्चे गांव के दक्षिण खाली पडे नीतू श्रीवास्तव के खेत मे गये थे। इसी बीच पडोसी गांव कुरासी गांव का नीरज अवस्थी एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची को घसीटकर खेत में पटकर बच्ची के चेहरे पर धारदार हथियार हसिये से कई वार करके दोनो आंखे फोड दी। इस बीच साथ मे गये बच्चे रोते चिल्लाते घर की तरफ भागे बच्चो की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौडे तो युवक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरो ने बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो बच्ची का चेहरा पहचाने लायक नही रहा है।
पुलिस ने बच्ची के चाचा जामीर अली के तहरीर पर गंभीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि मौके पर सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को भेजा गया है घटना की जांच की जा रही है।