सीएमओ की जांच में डाॅक्टर समेत 17 कर्मी मिले गैर हाजिर,रोका गया वेतन
सीएमओ की जांच में डाॅक्टर समेत 17 कर्मी मिले गैर हाजिर,रोका गया वेतन
उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डाॅ. आरएस दुबे ने बृहस्पतिवार को एक सीएचसी और दो पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सक समेत 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
सीएचसी परशुरामपुर पर ओपीडी, इमरजेंसी, पैथालाजी समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका की जांच की जिसमें वार्ड ब्वाय शेष कुमार, रमाकांत चौधरी व मंगलेश, एएनएम सीमा, अजय लक्ष्मी व दुर्गा शुक्ला, स्टाफ नर्स दीपिका, अनिल मिश्रा काउंसलर, स्टाफ नर्स दिनेश, सुमन, शोभा वर्मा, आशुतोष एसटीएस, विवेक पांडेय डीईओ, माधव मिश्रा आयुष चिकित्सक, प्रेम प्रकाश फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी जगदीशपुर पर डॉ. श्यामकृष्ण वैश्य और फार्मासिस्ट संजय कुमार अनुपस्थित मिले। सीएमओ सिकंदरपुर पीएचसी पर सभी चिकित्सक व कर्मी उपस्थित मिले। फार्मासिस्ट हरिराम का कार्य संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई। सीएमओ ने बताया कि ड्रेसिंग रूम मानक के अनुसार नहीं पाया गया। संबंधित को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल में दो दिन की विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी।