मां पर पांच माह के बेटे को पानी की टंकी में डूबाकर मारने का आरोप

मां पर पांच माह के बेटे को पानी की टंकी में डूबाकर मारने का आरोप

उप्र बस्ती जिले में पांच महीने के बेटे को उसकी मां ने ही पानी की टंकी में डाल कर मार डाला था। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी मां पिंकी ने कबूल किया कि उसके ऊपर किसी शक्ति का साया है। उसी ने वश में करके ऐसा करा दिया। हालांकि पुलिस का मानना है कि मानसिक असंतुलन की वजह से उसने अपने बेटे को पानी की टंकी में डाला होगा। सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी पिंकी के गुनाह कबूल कर लेने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पिंकी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कभी-कभी उसके शरीर में काली जी प्रवेश कर जाती हैं। जिसके बाद अपने ऊपर उसका वश नहीं रह जाता। पुलिस की छानबीन में यह पता चला कि घटना के समय 15 माह के कृष्णा और उसकी मां पिंकी ही घर पर मौजूद थी। परिवार के लोगों का कहना है कि पिंकी कभी कभी अजीब हरकत किया करती थी। उसका स्वभाव अचानक आक्रामक हो जाता था। पति का कहना है कि उसने इस बात को कई बार नोटिस किया लेकिन कभी इलाज कराने या तंत्रमंत्र कराने के बारे में नहीं सोचा था।
21 अप्रैल को हरैया थानाक्षेत्र के अमारी बाजार के महाबीरन पुरवा में रवि सोनी के पांच माह के बेटे कृष्णा को छत पर रखी पानी की टंकी में पाया गया था। उस समय रवि सोनी, उसकी बहन सुषमा आदि घर से बाहर गए थे। रवि के लौटकर आने के बाद बच्चे को नहीं देखा तो पूरे घर में ढूंढने लगा। उसकी पत्नी पिंकी अपने कमरे में बेड पर लेटी हुई थी। शक होने पर पानी की टंकी में देखा तो मासूम मृत पड़ा था। परिवार में किसी अन्य के मौजूद न होने की वजह से सभी का शक पिंकी के ऊपर जा रहा था लेकिन इसकी कोई वजह सामने न आने के कारण सभी पशोपेश में पड़े हुए थे। पिंकी के पिता यानी मृतक कृष्णा के नाना राज कुमार सोनी निवासी देवखर थाना छावनी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी।

Back to top button