रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में राजकुमारी अव्वल

रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में राजकुमारी अव्वल

उप्र बस्ती जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय तथा वाचनालय गौरा में जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर की कुल 30 रसोइयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम,‌द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली रसोईयो को बीएसए ने पुरस्कृत किया । मध्यान भोजन समन्वयक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र के 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। जिसमे जिसमें कुल 55 अंक का था। जिसमें भोजन के स्वाद पर 10 अंक, पौस्टिक तत्व पर 10 अंक, भोजन पकाने के तरीके पर 10 अंक, स्वच्छता पर 10 अंक , सुरक्षा पर 10 अंक और सभ्य व्यवहार पर पांचअंक मिले। निर्णायक समिति में बीएसए,डीआईओएस ,जीजीआईसी की प्रधानाचार्य और गृह विज्ञान की प्रवक्ता ,प्रतिष्ठित होटल के कुक और स्वास्थ्य विभाग की तथा खाद्य सुरक्षा विभाग से एक अधिकारी शामिल रहे। निर्णायक समिति ने सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया की राजकुमारी को प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़ी अधीन की गुड़िया को द्वितीय और सल्टौआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जिनवा के रमेश चंद्र को तृतीय स्थान मिला। समस्त विजेताओं को निर्धारित धनराशि और प्रमाण पत्र देकर बीएसए डा.इंद्रजीत प्रजापति ने सम्मनित किया। और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार के साथ आने जाने का भत्ता भी दिया गया। इस मौके पर समेकित शिक्षा जिला समन्वयक सुनील कुमार त्रिपाठी ,बीईओ धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,एमडीएम के मंडल अधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव ,एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ,सर्वेश मिश्रा ,अंगद प्रसाद पांडे, अनिल कुमार पांडेय, अनूप कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ला, गिरजेश उपाध्याय ,अविनाश चंद्र दुबे, अंबिका प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button