सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज के आरोपी पुलिस रिमांड पर मिले अहम सबूत

सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज के आरोपी पुलिस रिमांड पर मिले अहम सबूत

उप्र बस्ती जिले में सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो आरोपित कॉलेज के संस्थापक सत्य प्रकाश पटेल व मोहम्मद वसीम को पुलिस रिमांड पर लेकर अहम सबूत हासिल करने में सफलता पाई है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि उनके निशानदेही पर महत्वपूर्ण अभिलेख व मोबाइल बरामद किया गया है। इसके आधार पर विवेचनो में साक्ष्य संकलन में काफी मदद मिलेगी।प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनाली मिश्रा ने सरदार पटेल सत्यांजलि पैरामेडिकल कॉलेज के संस्थापक सत्यप्रकाश पटेल और मोहम्मद वसीम को पुलिस रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है। इसके अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सुबह सात बजे दोनों को रिमांड पर ले लिया।
कोर्ट में विवेचक ने दी थी रिमांड की अर्जी विवेचक उप निरीक्षक ललित कांत यादव ने न्यायालय में अर्जी दी। उनके अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थानाक्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी लक्ष्मी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसने सरदार पटेल सत्यांजलि पैरामेडिकल कॉलेज में एएनएम कोर्स के लिए प्रवेश वर्ष 2020-2021 में लिया था।

Back to top button