बहराइच में तेंदुए के हमले से किशोर की मौत

तेंदुए के हमले में किशोर की मौत
गन्ने के खेत से निकलकर किया हमला
बहराइच : जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के झिंगहुआ तिगड़ा गांव में शनिवार शाम गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है। खैरी घाट थाना अध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे के आस पास गन्ने के खेत के पास झिंगहुआ तिगड़ा गांव निवासी अमन (14) पुत्र लाल जी यादव खेत में घास छील रहा था। इसी दौरान गाने के खेत में छिप कर बैठे तेंदुए ने अचानक अमन के ऊपर हमला कर दिया तेंदुए ने उसके गर्दन और अन्य स्थानों पर गंभीर वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।