जीएसटी के छापेमारी से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

जीएसटी के छापेमारी से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

उप्र बस्ती राज्य कर विभाग की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी से परेशान व्यापारी लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के मंडल अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर एकत्रित होकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और एएसडीएम को ज्ञापन दिया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के राज्य कर विभाग कार्रवाई कर रहा है। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।छापेमारी की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यदि छापेमारी बंद न हुई तो संगठन विभाग का भी घेराव करेगा। इस मौके पर आशु आग्रहरि, ध्रुव कसौधन, वीरेंद्र, सोनू कसौधन, अजीत,आकाश कसौधन, संजय, संजय कसौधन, गिरजेश सिंह, विक्रांत सिंह, ह्दयराम यादव, जयप्रकाश, राजनरायण आदि मौजूद रहे। वही बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अतुल आनंद को दिया। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि विगत कई दिनों से की जा रही छापेमारी से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। व्यापारियों ने कहा है कि इन सवालों का समाधान नही हुआ तो व्यापारी निर्णायक संघर्ष छड़ेंगे। जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा कि अधिकारियों की टीम व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फोर्स लेकर पहुंच रही है. इससे आसपास के व्यापारियों में दहशत फैल रहा है और ग्राहकों में प्रतिष्ठान की साख को बट्टा लग रहा है। ऐसे में जांच टीम को तत्काल रोका जाए। इस मौके पर धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, सुनील कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौधरी, विकास बरनवाल, सतीश सोनकर, रविन्द्र कश्यप, परशुराम चौधरी संतोष निषाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button