बीडीए समाप्त किए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन
बीडीए समाप्त किए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में बीडीए की महायोजना 2031 के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है। योजना की जानकारी के बाद से व्यापारी परेशान हो गए हैं। सोमवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल पूर्व रेलवे सलाहकार एवं व्यापारी नेता गौरव गुप्ता विक्की के नेतृत्व में बीडीए अध्यक्ष/डीएम प्रियंका निरंजन से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। इसके बाद सीआरओ को दो सूत्री ज्ञापन देकर बीडीए समाप्त किए जाने की मांग उठाई। गौरव गुप्ता विक्की ने बस्ती महायोजना 2031 को लागू न करने के संबंध मे वार्ता की। कहा कि नगरवासी बस्ती महायोजना 2031 को लागू करने के बात को सुनकर काफी डरे हुए हैं। वर्षो से व्यापारियों व उनके पूर्वज शहर के रोड़ के किनारे अपने मकान में रहते और दुकान करते आए हैं। सरकार को व्यापारियों से करोड़ों रुपये राजस्व के रूप में मिलता है। गौरव गुप्ता ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि महायोजना में सड़क किनारे के लोगों के किसी भी प्रकार के मानचित्र स्वीकृत नहीं होगे। पूर्वजों व वर्तमान में सड़क किनारे के व्यापारियों की अधिकांश जमीन का हिस्सा बीडीए के अधिकार क्षेत्र में चला जाएगा। इससे हम लोगों के आजीविकास छिन जाएगी।
गौरव ने कहा कि जिस तरह से शहर के चारो तरफ ज्यादातर क्षेत्रफल बढ़ा कर विकास प्राधिकरण लागू किया गया है, उन स्थानों पर जहां शहर जैसी सुविधा एवं विकास नहीं हो पाया है उन स्थानों को चयनित कर वहां पर कामर्शियल एवं घरेलू बाजार सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं, जिससे शहर के बढे क्षेत्रफल का विकास हो सके। इस मौके पर सर्वजीत जायसवाल, राजू, मुकेश सिंघल, गरुड़ध्वज पांडेय, राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, लक्ष्मी मोदनवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।