बीएचयू के शोधकर्ताओं के दल ने फसलों में आनुवांशिक प्राइमिंग को खोजा
वाराणसी। बीएचयू के शोधकर्ताओं के दल ने फसलों में आनुवांशिक प्राइमिंग को खोजा,ट्राइकोडर्मा की प्राइमिंग एजेंट के रूप में की पहचान,सतत खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ये अध्ययन,वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत सिंह और उनके मार्गदर्शन में शोध कर रही छात्रा मेनका तिवारी तथा स्नातकोत्तर छात्र रजत सिंह के समूह ने ट्राइकोडर्मा को एक प्राइमिंग एजेंट के रूप में पहचाना और पहली बार गेहूँ में आनुवंशिक प्राइमिंग का पता लगाया। इस खोज को प्रतिष्ठित शोध पत्रिका (Q1), फ्रंटियर्स इन प्लांट साइंस (IF 6.63) में प्रकाशित किया गया है।